Dadri ने रचा स्वच्छता का इतिहास : गांव-शहर की फिज़ा में बसी अब सफ़ाई की खुशबू, President ने नवाज़ा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Dadri Created History in Cleanliness IMAGE CREDIT TO NAGAR PALIKA DADRI

दादरी/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
कभी साधारण कस्बा समझे जाने वाला दादरी अब देशभर में अपनी स्वच्छता की नई पहचान बना चुका है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिका परिषद दादरी ने प्रदेश में 30वां और पूरे भारत में 86वां स्थान अर्जित कर इतिहास रच दिया। यह वही नगर है, जो कुछ वर्ष पहले रैंकिंग में 1171वें पायदान पर था।

दादरी का नाम रोशन: विज्ञान भवन में राष्ट्रपति ने चेयरमैन गीता पंडित व अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को किया सम्मानित

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-untrimmed-tree-branches-cause-power-outages-during-monsoon-23986350.html

सम्मान समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित और अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। जैसे ही दोनों अधिकारी राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण करने मंच पर पहुंचीं, विज्ञान भवन तालियों की गूंज से गूंज उठा यह पल दादरी के गौरव का प्रतीक बन गया।

शालिनी गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2014 में जब स्वच्छ भारत मिशन की नींव रखी गई, तभी से नगर पालिका परिषद ने इसे एक मिशन नहीं बल्कि जन-आंदोलन बना लिया। हर गली, हर मोहल्ला, हर नुक्कड़ को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाना सिर्फ लक्ष्य नहीं रहा बल्कि यह दादरी की पहचान बन गई। फरवरी से अप्रैल 2024 तक चलाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को देश की स्वच्छ नगरपालिकाओं की सूची में शीर्ष 100 में शामिल कर लिया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर, जिले को मिली वन स्टार रैंकिंग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/brijghat-boat-row-pilgrim-hurt-under-fire/

गौतमबुद्धनगर जनपद को इस सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला स्थान और वन स्टार रैंकिंग भी प्राप्त हुई है। यह दिखाता है कि पूरे जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अब केवल कागज़ों तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत बन चुकी है।

कभी जिसे लोग विकास से कोसों दूर समझते थे, आज वही दादरी अपनी मेहनत, प्रतिबद्धता और टीमवर्क से राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है। अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका के हर अधिकारी, सफाईकर्मी और नागरिक को इस सफलता का असली हीरो बताया और सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। दादरी अब सिर्फ नक्शे पर एक नगर नहीं, बल्कि स्वच्छता की मिसाल बन चुका है।

Share This Article
Leave a comment