हापुड़ (शिखर समाचार) जिले की पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से विभिन्न क्षेत्रों से 48 लाख रुपए मूल्य के कुल 214 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
एएसपी विनीत भटनागर का साइबर ऑपरेशन: चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद, आधुनिक तकनीक से ट्रैकिंग में सफलता
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि साइबर टीम ने पिछले कुछ माह में खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों की ट्रैकिंग पर लगातार काम किया। आधुनिक तकनीक और सर्विलांस सिस्टम की सहायता से मोबाइलों की लोकेशन का पता लगाया गया और अलग-अलग जगहों से सभी मोबाइल बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति और साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में थाना परिसर में मोबाइल उनके असली मालिकों को विधिवत रूप से सौंपे गए। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक किया और मोबाइल गुम होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मोबाइल मालिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि फोन वापस मिलना उनके लिए उम्मीद से बढ़कर खुशी की बात है, क्योंकि मोबाइल केवल उपकरण नहीं बल्कि उसमें उनकी निजी यादें और जरूरी डेटा जुड़ा हुआ था। पुलिस की तत्परता ने लोगों के मन में भरोसा और बढ़ा दिया है।