सिद्धार्थ विहार में पुलिस ने किया Cyber Crime अवेकनिंग कार्यक्रम का आयोजन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police organized a Cyber Crime Awareness Program in Siddharth Vihar IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के आदेश पर गाजियाबाद के लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस ने एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की हुई है। अभियान के तहत पुलिस हाईराइज सोसायटी में पहुंचकर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस लोगों को बता रही है कि किस टेक्निक से साइबर क्राइम करने वाले उन्हें अपना निशाना बना सकते है। रविवार को सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा अपार्टमेंट में पुलिस ने साइबर क्राइम अवेकनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ लोगों को फिशिंग और एक्सटॉर्शन के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने वीडियो डेमोंसट्रेशन के माध्यम से लोगों को ठगों की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।

हाईराइज सोसायटी में साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता अभियान, बुजुर्ग विशेष रूप से निशाने पर

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/two-people-dog-rescued-after-roof-collapses-in-ghaziabad-apartment-vasundhara-stairs-101754222686424.html

एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि साइबर क्राइम करने वाले नए-नए तरीके निकाल कर लोगों को अपना निशाना बना रहे है। हाईराइज सोसायटी के बुजुर्ग और अन्य लोग साइबर क्राइम करने वालों के टारगेट पर रहते है। हाईराइज सोसायटी में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में अवेयर किया जा रहा है, जिससे वह ठगों का निशान नहीं बने।

गाजियाबाद पुलिस साइबर ठगों पर कड़ी नजर, फिशिंग-एक्सटॉर्शन के खिलाफ आधुनिक तकनीक से कार्रवाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-of-women-at-workplace/

उन्होंने बताया कि इस समय साइबर क्रिमिनल ज्यादातर फिशिंग और एक्सटॉर्शन का काम कर रहे है। लोगों को साइबर क्रिमिनल से बचने के लिए वीडियो प्रेजेंटेशन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद पुलिस का साइबर सेल ठगों पर शिकंजा कसने के लिए आधुनिक तकनीक के उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए ठगों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर रहा है और ठगी हुई धनराशि को वापस लौटा रहा है। पुलिस थानों पर बना हुआ साइबर सेल भी लगातार साइबर ठगों को ट्रेस करने में जुटा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment