ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में शिक्षक समुदाय ने सरकार की नीतियों के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर आयोजित धरने में जिले भर से लगभग 1000 शिक्षकों ने भाग लिया और एक स्वर में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मंच की कमान जिला मंत्री गजन भाटी ने संभाली और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने की। धरने में भाग लेने वाले शिक्षकों ने विद्यालयों के अनियोजित विलय, प्रधानाध्यापक विहीन स्कूलों, सरप्लस शिक्षकों की नियुक्ति, पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, चयन वेतनमान और सेवा नियमों में बदलाव जैसी समस्याओं पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वक्ताओं ने सरकार पर शिक्षक विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर रखने की है, इसलिए लगातार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि शिक्षक संघ रणनीति के तहत प्रत्येक जनप्रतिनिधि से मिलकर अपनी बात रख रहा है और अब शिक्षकों को एकजुट रहना होगा। जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि यह धरना पूरे प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक साथ आयोजित किया गया है, जिसमें लाखों शिक्षक शामिल हुए हैं। गौतमबुद्धनगर में भी लगभग एक हजार शिक्षक इस धरने में शामिल होकर यह साबित कर चुके हैं कि वे संघ के साथ हैं और सरकार की अव्यावहारिक नीतियों का पुरजोर विरोध करते रहेंगे। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहा गया कि उनकी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएं। अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी बात सरकार तक भेजी जाएगी। धरने में जिला, ब्लॉक, संघर्ष समिति, तहसील प्रभारी, माध्यमिक शिक्षक संघ सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।