दहेज हत्या के आरोपियों को क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Crossing Republic police have arrested the accused in a dowry murder case IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में 2 पुरुष अभियुक्त हिमांशु व आशीष और 2 महिला अभियुक्ता पुष्पलता व पूजा को गिरफ्तार किया। चारों को विजयनगर कट से गिरफ्तार किया गया। 10 लाख रुपए की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद विवाहिता ने तेजाब पी लिया था। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई थी और पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं महिला का पति ललित अभी फरार है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर बीती 30 सितम्बर 2025 को मृतका के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी से 10 लाख रुपए की मांग की गई और जब पैसे नहीं दिए गए तो उसके साथ मारपीट करते हुए तेजाब पिलाया गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि विवाहिता की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई, जिसके बाद हत्या की धारा बढ़ाते हुए मृतका की सास, नन्द और दो देवर को गिरफ्तार किया गया। मृतका का पति अभी फरार है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह मृतका से 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे और जब पैसे नहीं मिले तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रताड़ना से परेशान होकर उसने तेजाब पी लिया। मृतका के तेजाब पीते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से फरार हो गए।

Share This Article
Leave a comment