हापुड़ (शिखर समाचार) जिले के खेल विभाग की ओर से आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ ने स्थानीय खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों में जोश और उत्साह की लहर दौड़ा दी। इस दौड़ का आयोजन दिल्ली रोड पर किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 5 किलोमीटर और महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 3 किलोमीटर की चुनौती तय की गई थी।
उत्साह और जोश से भरपूर: अरुणा सिरोही की हरी झंडी से शुरू हुई प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी क्षमता
दौड़ का शुभारंभ अरुणा सिरोही ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 60 खिलाड़ी पुरुष और महिला ने भाग लेकर अपनी क्षमता और सहनशीलता का परिचय दिया। दौड़ में शामिल हर प्रतिभागी ने मैदान में अपनी पूरी मेहनत और जोश के साथ भागीदारी की, जिससे कार्यक्रम रोमांच और उत्साह से भर गया।
पुरुष वर्ग में आकाश ने प्रथम स्थान हासिल कर विजेता की प्रतिष्ठा पाई। उनके पीछे तुषार ने द्वितीय और वकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में चंचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पलक और सिद्धि त्यागी ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल कर अपनी मेहनत का फल पाया।
खेल के माध्यम से आत्मविश्वास और अनुशासन की ओर: अरुणा सिरोही ने विजेताओं को सम्मानित किया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-foundation-stone-for-the-new-opd-block/
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में उपस्थित अरुणा सिरोही ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती विकसित करने का भी एक अनिवार्य साधन है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं।
इस दौड़ ने न केवल खिलाड़ियों को चुनौती दी, बल्कि दर्शकों और स्थानीय नागरिकों को भी खेल भावना से जोड़ दिया। हर प्रतिभागी ने मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे कार्यक्रम की सजीवता और रोमांच बढ़ गया। इस तरह हापुड़ की सड़कों और वातावरण में खेल की महत्ता और उसकी प्रेरक ऊर्जा ने सभी का मन मोह लिया।