नोएडा (शिखर समाचार)
नोएडा स्पोर्ट्स क्लब का मैदान 15 अगस्त की शाम उस समय तालियों से गूंज उठा जब एओएमएसआई दिल्ली-एनसीआर के चौथे अंतर-टीम मुकाबले करण बनाम अर्जुन में अर्जुन की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए करण की टीम को 53 रनों से मात दी। यह सिर्फ़ एक क्रिकेट मैच नहीं बल्कि दो दिग्गज कप्तानों की जंग थी जिसने दर्शकों को आख़िरी गेंद तक बाँधे रखा।
शुरुआती झटकों के बाद शेरों की दहाड़ — डॉ. शर्मा की क्लास और फिनिशर्स की आग से 252 का तूफ़ानी स्कोर
शुरुआत में अर्जुन की टीम लड़खड़ाई और स्कोर बोर्ड पर महज़ 23 रन तक ही तीन विकेट खो दिए। ऐसा लग रहा था मानो करण की टोली विपक्ष को जल्दी समेट देगी। लेकिन तभी कप्तान डॉ. शशांक तायल ने 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए माहौल बदला और उनके साथ क्रीज़ पर टिके डॉ. सिद्धांत शर्मा ने पारी की कमान संभाली। डॉ. शर्मा ने 61 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। बीच में डॉ. रोहित चंद्रा (41 रन, 29 गेंद) की आतिशी बल्लेबाज़ी और अंत में डॉ. विकास झा (24 रन, 11 गेंद) व डॉ. आकिब (31 रन, 15 गेंद) की फायरिंग ने स्कोर को 25 ओवर में 252 तक पहुँचा दिया।
253 रनों का पीछा करते हुए करण की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। सलामी बल्लेबाज़ डॉ. इमरान खान को आउट कर डॉ. आशीष गर्ग ने अर्जुन की रणनीति को मजबूत कर दिया। इसके बाद अनुशासित गेंदबाज़ी और फुर्तीले क्षेत्ररक्षण ने लगातार विकेट गिराए और 12 ओवर तक करण का स्कोर मात्र 74/5 हो चुका था। तभी डॉ. राहुल शर्मा और डॉ. सिद्धार्थ रावत ने डटे रहने का फैसला किया। दोनों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए 101 रनों की साझेदारी कर अर्जुन की खेमेबाज़ी को चुनौती दी। राहुल ने 76 नाबाद रन ठोके और रावत ने 56 रन जोड़े, लेकिन रन गति थामे रखना आसान न था। नतीजा यह हुआ कि पूरी कोशिशों के बावजूद करण की टीम 53 रनों से पीछे रह गई।
पुरस्कारों की बरसात और जज़्बे की मिसाल — खेल के रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-leadership-of-ceo-rakesh-kumar-singh/
मुकाबले के बाद पुरस्कार भी बांटे गए। डॉ. आकिब को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गेंदबाज़ी में तीन विकेट लेकर डॉ. इमरान खान चमके। बल्लेबाज़ी का ताज राहुल शर्मा के सिर सजा, जबकि फील्डिंग में शानदार रनिंग कैच पकड़कर डॉ. अंसार सबका ध्यान खींच ले गए।
यह मुकाबला खिलाड़ियों के जज़्बे, टीम भावना और खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बना, जिसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल प्रेमियों को सच्ची उत्सवधर्मिता का अहसास कराया।