हापुड़ (शिखर समाचार)
उद्यमियों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग संघ के धीरखेड़ा हापुड़ प्रकोष्ठ तथा उसकी युवा इकाई भारतीय युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मुकाबला बीस बीस ओवर के प्रारूप में खेला गया, जिसमें न्यूमैक्स रॉयल किंग्स ने रोमांचक संघर्ष के बाद कृष्णा ऑयल नाइट राइडर्स को दस रन से पराजित कर दिया।
न्यूमैक्स रॉयल किंग्स ने बनाई चुनौतीपूर्ण पारी: अभिनव अग्रवाल की 90 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी
ALSO READ:https://www.youtube.com/watch?v=MTgP6Ov5WtI
मैच का शुभारंभ हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ द्वारा सिक्का उछालकर कराया गया। सिक्का उछाल जीतने के बाद न्यूमैक्स रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की ओर से अभिनव अग्रवाल ने आक्रामक और दर्शनीय बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत न्यूमैक्स रॉयल किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 193 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा ऑयल नाइट राइडर्स की शुरुआत उत्साहजनक रही। टीम के बल्लेबाज शिवम शर्मा ने 72 रनों की जुझारू पारी खेलकर मुकाबले को अंत तक रोचक बनाए रखा। इसके बावजूद पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गई और लक्ष्य से दस रन पीछे रह गई। इस प्रकार न्यूमैक्स रॉयल किंग्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
खेल के जरिए भाईचारा और उद्यमिता का संगम: आयोजकों और टीम की सराहनीय भूमिका
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/problems-raised-in-the-public-hearing-of-gda/
इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट आयोजन को सफल बनाने में वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, आयुष, मुदित मोहन, अक्षत, नितिन, समर्थ, माधव, शोभित, विभोर सहित पूरी आयोजन टीम का सराहनीय योगदान रहा। भारतीय उद्योग संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा और सचिव लवलीन गुप्ता ने मैच के दौरान संचालन और मंचीय प्रस्तुति की जिम्मेदारी संभाली। सौरभ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से उद्यमियों के बीच आपसी समझ बढ़ती है और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष कविता माधरे सहित मोहन सिंह, अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गोयल, ललित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, कपिल अरोरा, तन्मय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अशोक ने पूरे मुकाबले में कमेंट्री और अंपायर की भूमिका निभाकर दर्शकों का उत्साह बनाए रखा।
