एक सप्ताह में दो बार गोवंश के अवशेष मिलने से उबाल, गौ संगठनों का सड़कों पर विरोध

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Cow organizations protest on the streets due to finding of remains of cattle twice in a week IMAGE CREDIT TO REPORTER

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) गढ़ क्षेत्र में एक ही सप्ताह के भीतर दो अलग अलग स्थानों पर गोवंश के अवशेष मिलने की घटनाओं ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। इन घटनाओं से आक्रोशित राष्ट्रीय गौ सेवा संघ एवं गौ रक्षक सेवा संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या के विरोध में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग उठाई।

गौ संरक्षण के लिए सख्त कदम की मांग: कार्यकर्ताओं ने तहसील में सौंपा ज्ञापन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/bullets-fired-while-riding-in-thar-in-ghaziabad-136847921.html

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गौ संरक्षण को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की। इसके बाद सभी कार्यकर्ता गढ़मुक्तेश्वर तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में बढ़ रही गौ हत्या की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों की पहचान कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रभावी निगरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार दूसरी बार गोवंश के अवशेष मिलने से आम जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं और इससे क्षेत्र में भय व असंतोष का वातावरण बन रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इधर इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। संबंधित स्थानों पर जांच तेज कर दी गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, गौ रक्षक एवं हिंदू संगठनों ने प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताते हुए कहा है कि गौ संरक्षण कानूनों का सख्ती से पालन ही ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा सकता है।

Share This Article
Leave a comment