गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में बनेगा देश का पहला अनूठा विकसित भारत पार्क, 6.5 एकड़ में 45 करोड़ की लागत से तैयार होगा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The country's first unique Developed India Park will be built in Madhuban Bapudham, Ghaziabad; it will be developed over 6.5 acres at a cost of ₹45 crore IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार) |
देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में गाजियाबाद भी ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। दिल्ली सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में लगभग 6.5 एकड़ में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से एक अद्वितीय और भव्य विकसित भारत पार्क तैयार किया जाएगा। यह पूरे देश में अपने आप में पहला ऐसा पार्क होगा, जो पूरी तरह विकसित भारत थीम पर आधारित होगा और यहां आने वाले लोगों को भविष्य भारत की झलक साकार रूप में दिखाई देगी।

नवोन्मेषी जोन से सज रहा पार्क

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-mobile-call-center-busted-fraudsters-arrested-24051761.html?utm_source=article_detail&utm_medium=CRE&utm_campaign=latestnews_CRE

पार्क में बनाए जा रहे पांच नवोन्मेषी जोन देश की प्रगति और विकास यात्रा को अलग-अलग रूपों में प्रदर्शित करेंगे। इनमें भविष्य भारत पैवेलियन के साथ भारत 2047 डोम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ष 2070 तक नेट कार्बन जीरो की परिकल्पना और चंद्रमा लैंडिंग की झलक देखने को मिलेगी। यह पार्क केवल घूमने-फिरने की जगह ही नहीं बल्कि बच्चों और युवाओं को भारत की विकास यात्रा खेल-खेल में समझाने का भी माध्यम बनेगा।

स्मार्ट सुविधाओं से लैस पार्क

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tool-kits-under-mp-atul-gargs-chairmanship/

पार्क में एंट्री प्लाजा, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, शौचालय, पेयजल बिंदु, स्मार्ट सुविधाएं, वॉकिंग और साइकिल ट्रेल्स, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, जल संरचनाएं और थीम आधारित इंस्टॉलेशंस होंगी, जो आगंतुकों के अनुभव को और खास बनाएंगी। विशेषज्ञ कंसलटेंट की राय लेकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 09 18 at 6.35.55 PM 2

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का मानना है कि विकसित भारत पार्क एनसीआर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करने और स्थानीय परिवारों को संजीवनी देने का काम करेगा। यह पार्क न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को भारत के विकास की यात्रा से प्रेरित करेगा।

Share This Article
Leave a comment