आवास विकास के साथ मिलकर निगम बनाएगी योजना, हुई बैठक

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Corporation to prepare a plan in collaboration with Housing Development, meeting held IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए अभियान के रूप में कार्य कराया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन निगम अधिकारी 24 घंटे वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो निगम सीमा से बाहर है वहां भी अभियान के रूप में कार्य प्रारंभ करने हेतु संबंधित विभागों से भी लगातार चर्चा की जा रही है जिसके क्रम में नगर आयुक्त द्वारा आवास विकास तथा निगम अधिकारियों को एक साथ बुलाकर बैठक की जिसमें सिद्धार्थ विहार सिकंदरपुर व अन्य आवास विकास क्षेत्र में वॉटर स्प्रिंकलर, एंटी स्मोक गण चलाने तथा क्षेत्र को धूल मुक्त बनाने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया, बैठक में आवास विकास से अनिल कुमार सिंह उप आवास आयुक्त मेरठ जोन, अधिशासी अभियंता निर्माण विकास गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण हवलदार राम, अधिशासी अभियंता निर्माण निखिल महेश्वरी उपस्थित रहे, गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी,जलकल विभाग से आश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थित रहे l

नगर आयुक्त का आदेश—शहर की सफाई, सड़क सुधार और आवास विकास में आधुनिक बदलाव के लिए पांच महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-builder-six-others-booked-for-crores-of-fraud-40046415.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

नगर आयुक्त द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ शहर हित में पांच प्रमुख बिंदुओं पर भी आवास विकास अधिकारियों से चर्चा की तथा आगामी योजनाओं को बनाने के लिए निर्देश भी दिए गए जिसमें सिद्धार्थ विहार से निकलने वाले कचरे के निस्तारण की कार्यवाही करने हेतु चर्चा की गई, अजंता पुरम तथा सिकंदरपुर सहित अन्य आवास विकास क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा सी एंड डी वेस्ट मुक्त करने के लिए अभियान चलाने के लिए चर्चा की गई, आवास विकास क्षेत्र में एमआरएफ सेंटर तथा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन बनाने के लिए भी कहा गया, आवास विकास की योजनाओं में सीवर लाइन तथा एसटीपी की भी योजना निगम के साथ साझा करने के लिए कहा गया, जनहित में बेहतर कार्य करने के लिए आवास विकास को गाजियाबाद नगर निगम के एप्लीकेशन 311 से भी जुड़ने के लिए सुझाव दिए गएl

नगर आयुक्त की पहल—गाजियाबाद में वायु प्रदूषण मुक्त शहर और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/awareness-and-distribution-camp/

नगर आयुक्त के नेतृत्व में गाजियाबाद को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाने हेतु बड़ी कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को भी वायु प्रदूषण मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाने का कार्य चल रहा है, जिस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में वाटर स्प्रिंकलर एंटी स्मोक गण वे अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए वायु गुणवत्ता सुधार का प्रयास किया जा रहा है वही अन्य विभागों के क्षेत्र में भी इसी क्रम में वृहद अभियान चलाए जाएं टीम को मोटिवेट करने का कार्य किया जा रहा है, बैठक में नगर आयुक्त द्वारा आवास विकास की आगामी योजनाओं के लिए भी अभी से तैयारी करने के लिए निर्देश दिए गए जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा सीवर संबंधित संदर्भों पर विशेष रूप से चर्चा की गईl

Share This Article
Leave a comment