Amrapali Village Society में निगम ने चलाया विशेष अभियान, बिना रजिस्ट्रेशन के पालनकर्ता पर कराई गई एफआईआर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Corporation Conducts Special Drive in Amrapali Village Society; FIR Registered Against Caretaker Without Registration IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम ने अनाधिकृत रूप से श्वान को रखने पर कड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। बिना रजिस्ट्रेशन व वैक्सीनेशन के श्वान को जबरन रखा वालों को नोटिस भेजते हुए श्वान को पकड़ने की कार्य किया जा रहा है। नगर निगम के संबंधित विभाग ने अम्रपाली विलेज सोसायटी इंदिरापुरम में भी कार्यवाही करते हुए अनधिकृत रूप से श्वान को रखने पर नोटिस जारी किया। मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश तथा गाइडलाइन के अनुसार अवैध रूप से श्वान को रखने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कई स्थानों से शिकायतें मिली थी, जहाँ बिना रजिस्ट्रेशन के श्वान रह रहे है, उनको पकड़ा जा रहा है। अम्रपाली विलेज सोसायटी इंदिरापुरम में भी अभियान चलाया गया और लिफ्ट में महिला को जिस श्वान ने काटा था, उसकी जांच की गई।

गाजियाबाद में अवैध डॉग पालन पर सख्त कार्रवाई, नोटिस और एफआईआर जारी

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-yamuna-river-rise-threatens-loni-villages-and-crops-submerged-24019250.html

जाँचमे रजिस्ट्रेशन ना होने पर डॉग को पकड़ा गया और अवैध रूप से डॉग रखने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया गया तथा एफआईआर भी की गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार की दी गई गाइडलाइन के क्रम में प्रतिदिन श्वान के बाध्यकरण का कार्य भी चल रहा है। सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए एबीसी सेंटर भी बनाए जा रहे है। आगामी कुछ महा बाद प्रतिदिन 100 से अधिक श्वान का बाध्यकरण निगम द्वारा किया जा सकेगा। ऐसे घर या स्थान जहां पर अनाधिकृत रूप से श्वान को रखा जा रहा है उनके विरुद्ध नोटिस देने व अन्य कार्यवाही विभाग कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment