मेरठ/गाजियाबाद (शिखर समाचार)
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के तहत यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए एनसीआरटीसी ने अब मेरठ साउथ स्टेशन पर तीन नए फूड और बेवरेज आउटलेट्स की शुरुआत की है। इनमें कोका कोला हैप्पीनेस स्टेशन, अमूल, और दी-रैपिड कैफे प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये आउटलेट्स स्टेशन के नॉन-रेवेन्यू क्षेत्र में खोले गए हैं ताकि यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
आनंद विहार और दुहाई में इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध थीं लेकिन अब
स्टेशनों पर पहले से साहिबाबाद, गाजियाबाद, आनंद विहार और दुहाई में इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन अब मेरठ साउथ स्टेशन भी स्वाद और सुविधा के लिहाज़ से पीछे नहीं है। इन नए आउटलेट्स पर यात्रियों को बर्गर, रोल, पिज्जा, आइसक्रीम, लस्सी, छाछ, प्रोटीन ड्रिंक, जूस, चॉकलेट्स और फ्रेश मिठाइयों समेत कई स्वादिष्ट और हाई-क्वालिटी खाद्य व पेय उत्पाद मिल रहे हैं।
एनसीआरटीसी द्वारा इन ब्रांड्स के साथ की गई साझेदारी का उद्देश्य यात्रियों को न सिर्फ सफर में गति और सुरक्षा देना है, बल्कि उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव भी मुहैया कराना है। स्टेशन के वातावरण को सुविधाजनक और ग्राहक अनुकूल बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी फास्ट फूड ब्रांड्स, कॉन्विनियंस स्टोर, फार्मेसी, बुकस्टॉल, और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी सुविधाएं स्टेशन परिसर में जोड़ी जाएंगी।
एक घंटे से भी कम समय में दूरी तय की
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/onenation-oneelection-experiment-in-democracy/
फिलहाल नमो भारत ट्रेनें 55 किमी के सेक्शन में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों पर सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। हाल ही में सराय काले खां से मोदीपुरम तक पूरे 82 किमी लंबे कॉरिडोर पर टाइमटेबल ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, जिसमें ट्रेनें तय शेड्यूल के अनुसार हर स्टेशन पर रुकीं और 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक घंटे से भी कम समय में दूरी तय की। इस परीक्षण में मेरठ मेट्रो और नमो भारत दोनों ने समानांतर संचालन कर सिस्टम की तैयारियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जल्द ही यात्रियों को पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर पर सफर के साथ-साथ मेरठ मेट्रो की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे ट्रांसपोर्टेशन का अनुभव आधुनिक, सुगम और बहुआयामी हो जाएगा।