नोएडा (शिखर समाचार)
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता ने एक संगठित केबिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। सदरपुर चौकी के पास पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक टाटा ऐस और एक ब्रेजा कार में सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन सवार तेज रफ्तार में सेक्टर-42 की ओर भाग निकले।
पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया और कुछ ही दूरी पर जब घेराबंदी हुई तो
पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया और कुछ ही दूरी पर जब घेराबंदी हुई तो आरोपी वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। खुद को फंसा देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसकी पहचान सुमित उर्फ बिल्ला निवासी सरिता विहार दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने ब्रेजा छोड़कर भागे अन्य चार बदमाशों अनूप उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, गोविंद और शहनवाज को मौके पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक रेड कलर की ब्रेजा कार, एक बिना नंबर की टाटा ऐस, दो लोहा काटने वाली आरी, एक रस्सी सहित लोहे का हुक, चार बंडल केबिल और दो बोरों में भरी केबिल की रबर की खोल बरामद हुई।
पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dav-school-celebrate-guru-purnima-festival/
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्रों और निर्माण स्थलों से केबिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य संभावित साथियों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।