Kakori Train Action Festival का समापन, देशभक्ति के जज्बे से गूंजा हिन्दी भवन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Conclusion of Kakori Train Action Festival IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाज़ियाबाद(शिखर समाचार)। हिन्दी भवन में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव का समापन समारोह देशभक्ति के रंग में सराबोर माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ आयोजन, काकोरी नाटक और देशभक्ति गीतों ने बांधा समां

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ngt-imposes-17-45-lakh-fine-on-ghaziabad-municipal-corporation-for-open-dumping-201754658337151.html

मुख्य अतिथि सदर विधायक संजीव शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पाण्डेय और सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पौधा व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

आयना डांस एकेडमी की सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रभावशाली नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने नए भारत का चेहरा गीत पर नृत्य और वंदे मातरम् की प्रस्तुति देकर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।

क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि और राखी के बंधन में भाईचारे का संदेश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/

विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों की शहादत अमर है। उनके आदर्श हमें सदैव राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते रहेंगे। मयंक गोयल ने कहा कि क्रांतिकारियों की कुर्बानियों से ही आज हम आज़ाद हैं, हमें ईमानदारी और निष्ठा से देश की सेवा करनी चाहिए।

समापन पर छात्राओं ने अतिथियों अधिकारियों और सुरक्षा बलों के जवानों को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव और डॉ. पूनम शर्मा ने किया। सहयोगियों व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
Leave a comment