ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों सदर, दादरी और जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 70 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर ही कर दिया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सदर तहसील में कुल 06 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 का निस्तारण वहीं पर कर दिया गया।
डीएम ने कहा कि शासन की ओर से संपूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों की मौके पर जांच कर निष्पक्ष और त्वरित निस्तारण करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ‘मां के नाम अभियान’ के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने सदर तहसील परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकम सिंह, तहसीलदार प्रतीक चौहान समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां 39 शिकायतें दर्ज की गईं और 07 का समाधान तत्काल कराया गया। वहीं जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 25 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

कुल मिलाकर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तीनों तहसीलों में जनता की 70 शिकायतें दर्ज की गईं और 10 शिकायतों को उसी समय निपटाकर लोगों को तत्काल राहत दी गई।