नोएडा (शिखर समाचार)। आगामी 31 अगस्त को नोएडा बड़ा साक्षी बनने जा रहा है, जब पूरे देश से वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता, व्यापारी और सामाजिक हस्तियां एक मंच पर जुटेंगी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वावधान में होने वाले इस विराट वैश्य महासम्मेलन का आयोजन वेडिंग क्राउन सम्राट हॉल सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन में शाम 4 बजे से किया जाएगा।
वैश्य शक्ति सम्मेलन: एकता, सशक्तिकरण और सामाजिक सुधार की नई पहल
संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य वैश्य समाज की एकता, जागरूकता और राजनीतिक भागीदारी को नई दिशा देना है। साथ ही महिला सशक्तिकरण, विवाह में अनावश्यक खर्च रोकने, तेरहवीं में दिखावे की परंपरा खत्म करने, विवाह पूर्व वेडिंग शूट पर अंकुश, पंच परमेश्वर पंचायत की भूमिका को और प्रभावी बनाने, वैश्य व्यापारी टास्क फोर्स गठन, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और कोचिंग में रियायत तथा समाज के लिए फ्री मेडिकल सुविधा जैसे मुद्दों पर भी गंभीर विमर्श होगा।
मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने जानकारी दी कि महासम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, मेयर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद रूचि वीरा, अर्थशास्त्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉ. नीरज वोरा, विधायक अमित अग्रवाल, मुक्ता राजा, प्रशांत सिंघल, अलीगढ़ के महापौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व राज्य मंत्री नितिन गुप्ता और भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित देश के कोने-कोने से आने वाले वरिष्ठ वैश्य प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सम्मेलन की रूपरेखा साझा करते हुए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/
प्रेस वार्ता में संगठन के उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सुधीर पौरवाल, प्रदीप अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, सत्य नारायण गोयल, अमित पौरवाल, बलराज गोयल, अरविंद गुप्ता, संदीप गर्ग, सचिन गुप्ता और नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।
इस विराट महासम्मेलन को लेकर वैश्य समाज में व्यापक उत्साह है और माना जा रहा है कि इस आयोजन से न केवल समाज में नई चेतना का संचार होगा बल्कि आने वाले समय में वैश्य समाज की राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी भी और मजबूत होकर उभरेगी।