ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शहर में विजय महोत्सव 2025 को लेकर तैयारियां ज़ोर पकड़ने लगी हैं। इसी कड़ी में श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा की एक महत्वपूर्ण बैठक साइट-4 स्थित लक्ष्मी टिंबर परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप देने के लिए सदस्यों ने एकजुट होकर विचार-विमर्श किया।
रामलीला आयोजन में आकर्षक मेले के साथ योजनाबद्ध तैयारी: संयोजक मंजीत सिंह
बैठक की अध्यक्षता संयोजक स. मंजीत सिंह ने करते हुए बताया कि इस वर्ष रामलीला आयोजन को लेकर पहले से अधिक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन के साथ मेले का स्वरूप भी विशेष रूप से आकर्षक होगा, जिसमें जनसाधारण के मनोरंजन व सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने जानकारी दी कि इस बार 23 सितंबर से शुरू हो रहे कार्यक्रम में झूलों की विविधता, स्वादिष्ट व्यंजन वाले फूड स्टॉल्स और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शामिल किया जाएगा, जिससे यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव का रूप भी ले सके।
जिम्मेदारियों का बंटवारा कर सुनिश्चित की रामलीला आयोजन की सफलता
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-initiative/
इस दौरान कमेटी के अन्य सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं ताकि कार्यों में कोई चूक न हो और आयोजन की गरिमा बनी रहे। बैठक में सौरभ बंसल, हरेन्द्र भाटी, कुलदीप शर्मा, के.के. शर्मा, कमल सिंह आर्य, इंजीनियर श्यामवीर भाटी, गजेंद्र सिंह, मुकुल गोयल, अनिल कसाना, मनोज यादव, अनुज उपाध्याय, अजय रामपुर, विशाल जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेटी का लक्ष्य है कि इस बार की रामलीला और विजय महोत्सव शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बने।