गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)
तीर्थनगरी बृजघाट के बागड़पुर मार्ग पर स्थित नेह नीड फाउंडेशन परिसर में संस्था का पंचवर्षीय स्थापना उत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह का आरंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत नेह नीड में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह ने लंबे समय तक तालियां बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
नेह नीड फाउंडेशन: बच्चों में छिपी शक्ति से राष्ट्र निर्माण की नई राह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शक दिनेश चन्द्र ने कहा कि समाज में छिपी हुई सकारात्मक ऊर्जा को जागृत करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा, संस्कार और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाकर नेह नीड फाउंडेशन समाज के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय संस्कृति की पहचान विश्व पटल पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित होगी तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की इसमें सहभागिता होगी।
कल्किधाम के संस्थापक एवं पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेह नीड से जुड़े बच्चों को दया या संरक्षण की दृष्टि से नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य निर्माता के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेह नीड केवल एक संस्था नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने वाला एक स्थायी प्रयास है। यह परिसर आने वाले समय में विश्व के लिए आदर्श बने, यही भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। इन बच्चों का संपूर्ण विकास ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची साधना है।

इस अवसर पर नेह नीड फाउंडेशन की सचिव रीमा वर्मा और संस्थापक कन्हैयालाल ने संस्था के बीते एक वर्ष की गतिविधियों, उपलब्धियों और अनुभवों को बच्चों एवं उनके अभिभावकों के समक्ष साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समारोह के दौरान मंच पर डॉ शिव गौड़, सीपी तेवतिया, स्वामी जीवन ऋषि, स्वामी कृष्णस्वरूपानंद, स्वामी सर्वेश्वानन्द, प्रसिद्ध कथावाचक अरविन्द भाई ओझा सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह चौहान, सुधीर चौहान, दिनेश गर्ग, भास्कर गर्ग, अंकित अग्रवाल, राजू भैया, कपिल शर्मा, भूषण पंडित समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की सहभागिता रही।
