कांवड़ यात्रा से पहले दूधेश्वर नाथ मठ पहुंचे Municipal commissioner, मंदिर परिसर व आसपास की व्यवस्थाओं का बारीकी से किया निरीक्षण

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read
Municipal commissioner

गाजियाबाद (शिखर समाचार) सावन से पहले कांवड़ महोत्सव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में Municipal commissioner विक्रमादित्य सिंह मलिक दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर परिसर व आसपास की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। दौरे के दौरान चल रही गुप्त नवरात्रि के चलते देवी आराधना की गई, कन्याओं का पूजन किया गया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ संकल्प के तहत पौधारोपण कर वातावरण को भी साधने का प्रयास किया गया।

Municipal commissioner और अधिकारियों की विशेष बैठक भी हुई

मठ के महंत नारायण गिरी से Municipal commissioner और अधिकारियों की विशेष बैठक भी हुई, जिसमें कांवड़ यात्रा के लिए सफाई, प्रकाश, पेयजल, बैरिकेडिंग, सीवर व शौचालय की व्यवस्था पर विस्तृत मंथन हुआ। महंत ने अवगत कराया कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन की योजना है, जिसमें नगर निगम की भूमिका निर्णायक रहेगी। नगर आयुक्त ने 10 दिन के भीतर प्रमुख कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Municipal commissioner ने बताया कि दूधेश्वर नाथ मठ एक प्राचीन तीर्थस्थल

Municipal commissioner ने बताया कि दूधेश्वर नाथ मठ एक प्राचीन तीर्थस्थल है, जहां कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। ऐसे में 24 घंटे की सफाई व्यवस्था, पेयजल टैंकर, बैरिकेडिंग, CCTV, अतिरिक्त लाइटिंग, फ्लेक्स व साइनेज के साथ पूरे रूट को व्यवस्थित किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी तेज की जाएगी और मांस-मछली की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

गंगाजल की समुचित व्यवस्था प्रमुख मंदिरों पर की जाएगीhttps://rashtriyashikhar.com/handloom-hackathon-2025-announced/

गंगाजल की समुचित व्यवस्था प्रमुख मंदिरों पर की जाएगी, इसके लिए विशेष टैंकर लगाए जाएंगे। महंत गिरी ने नगर निगम की तैयारियों की सराहना की और पूरे प्रशासनिक अमले को सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, जल विभाग प्रमुख कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी प्रकाश एस पी मिश्रा सहित निगम की पूरी टीम मौजूद रही।

Share This Article
Leave a comment