एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने लिंकरोड और थाना इंदिरापुरम का किया औचक निरीक्षण, बुधवार को प्रत्येक थानों पर होगा वादी संवाद दिवस

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Additional Commissioner Alok Priyadarshi conducted a surprise inspection of Link Road and Indirapuram police station; a complainant dialogue day will be held at each police station on Wednesday IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हुए क्राइम के ग्राफ को कम करने की कवायद लगातार जारी है। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गोड़ के आदेश पर अब गाजियाबाद के प्रत्येक थानों पर बुधवार को वादी संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा थाना स्तर पर सिटीजन पॉलिसी को मजबूत करने के लिए आलोक प्रियदर्शी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था ने ट्रांस हिंडन जोन के थाना इंदिरापुरम और थाना लिंकरोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी, मालखाना में माल का रखरखाव, आन्तरिक सुरक्षा, महिला अपराध सम्बन्धी अभिलेखों व अन्य अभिलेखों आदि को चेक किया।

पुलिस आयुक्त की नई पहल

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/flood-like-situation-will-be-created-in-ghaziabad-tomorrow-on-the-banks-of-yamuna-135814075.html

उन्होंने आगन्तुकों व शिकायतकर्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायत पर त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में गाजियाबाद की जनता के लिए पुलिस के भरोसे को बरकरार रखते हुए उन्हें सहूलिया देने के लिए पुलिस आयुक्त ने एक नई पहल की शुरुआत कर दी है। इस नहीं पहल के तहत सभी थानों पर प्रत्येक बुधवार को वादी संवाद दिवस का आयोजन किया जाएगा। एसीपी खुद अपने सर्कल के एक थाने पर वादी संवाद दिवस के दौरान मौजूद रहेंगे।

वादी संवाद दिवस

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ganpati-idol-immersion-conducted/

वादी संवाद दिवस के दौरान वादी को उसके मुकदमे से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मुकदमे के जांच कर्ता भी मौके पर मौजूद रहेंगे, जो वादी को उसके मुकदमे से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वादी को विस्तार से जानकारी दी जाएगी कि अभी तक उसके मुकदमे में क्या विवेचना की गई है और आगे क्या कार्यवाही की जाएगी। आगामी बुधवार से वादी संवाद दिवस का आयोजन प्रत्येक थानों पर प्राथमिकता से किया जाएगा

Share This Article
Leave a comment