टीबी मुक्त भारत अभियान में संतोष मेडिकल कॉलेज की पहल, 100 रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Santosh Medical College takes the initiative in the TB-Free India campaign, adopting 100 patients and distributing nutrition kits IMAGE CREDIT TO HOSPITAL

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे सेवा सप्ताह (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत संतोष मेडिकल कॉलेज ने आज 20 सितम्बर 2025 को अनोखी पहल करते हुए 100 क्षय रोगियों को गोद लिया। कॉलेज प्रशासन की ओर से इन रोगियों को सामाजिक और भावनात्मक सहयोग प्रदान करते हुए पोषण पोटली भी भेंट की गई।

टीबी से जंग: डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने का दिया संदेश

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-anil-dujana-gang-member-balram-thakur-killed-encounter-local18-9647452.html

इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बस जरूरी है कि मरीज नियमित रूप से दवा का पूरा कोर्स लें। उन्होंने उपस्थित रोगियों को यह भी बताया कि परिवारजन की जांच कराना और बचाव हेतु सप्ताह में एक बार ली जाने वाली दवा अत्यंत लाभकारी है।

कॉलेज की डीन डॉ. अलका गुप्ता ने मरीजों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। इस दौरान सभी रोगियों ने संतोष मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क जांच और इलाज उपलब्ध होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार की ओर से उनके खातों में आर्थिक सहायता भी नियमित रूप से मिल रही है।

“स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण उपस्थिति

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/faculty-of-law-at-sharda-university-organized/

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. मनीष सब्बरवाल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. यशस्वी त्यागी, डॉ. निधि बंसल, अर्पिता तथा स्वास्थ्य विभाग से सुमन लता यादव और राजेश यादव मौजूद रहे।

संतोष मेडिकल कॉलेज द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल रोगियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि समाज में क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।

Share This Article
Leave a comment