नेहरू वर्ल्ड स्कूल में क्रियो-2025 का परंपरा और आधुनिकता से भरा समापन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Closing of Creo-2025 at Nehru World School: A Blend of Tradition and Modernity IMAGE CREDIT TO SCHOOL

गाजियाबाद (शिखर समाचार) नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अंतर्विद्यालय क्रियो-2025 सांस्कृतिक महोत्सव का तीसरा दिन शनिवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह की शुरुआत शास्त्रीय भरतनाट्यम नृत्य से हुई जिसने पूरे सभागार का वातावरण दिव्यता और संस्कृति की सुगंध से भर दिया। तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ और करीब 65 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी रचनात्मकता और हुनर का प्रदर्शन किया।

65 स्कूलों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने क्रियो-2025 के मंच पर बिखेरी रचनात्मकता की चमक

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-over-2100-children-in-ghaziabad-denied-admission-under-rte-act-due-to-department-negligence-201756562347658.html

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की एग्जीक्यूटिव हेड सुसैन होम्स ने कहा कि क्रियो-2025 केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को अपनी कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और संसाधनशीलता दिखाने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजकों का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह आयोजन यादगार बना।

प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में रंग-बिरंगे और दिलचस्प कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इकोज इन कलर में पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा विजेता रहा तो वहीं थियेट्रियो लॉग्स में नेहरू वर्ल्ड स्कूल और वनस्थली पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुडोकू में के.आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल ने बाजी मारी, जबकि रिदृम्स की प्रतियोगिता में डी.एल.एफ. साहिबाबाद का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसी तरह ‘पोप आर्ट’ में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल और नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने संयुक्त जीत हासिल की। ‘इंक एंड इमैजिनेशन’ और ‘करियर कैटेलिस्ट’ दोनों प्रतियोगिताओं में पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने परचम लहराया। ‘ब्रांड रिबूट’ में गुरुकुल- द स्कूल, गाजियाबाद विजेता रहा, ‘ड्यू एक्सटेम्परी’ में खेतान स्कूल, साहिबाबाद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और ‘कियो क्रोनिकल्स’ में सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संयुक्त विजेता बने नेहरू वर्ल्ड स्कूल और डीएलएफ पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक व एपीजे स्कूल ने भी लहराया परचम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/municipal-corporation-will-build-a-sports/

दिनभर चले इन मुकाबलों के बाद जब विजेताओं की घोषणा हुई तो पूरे परिसर में उल्लास का वातावरण छा गया। मेजबान नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने निष्पक्षता का परिचय देते हुए चल-वैजयन्ती ट्रॉफी द्वितीय स्थान प्राप्त डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल साहिबाबाद को समर्पित की, जिससे दोनों संस्थान संयुक्त विजेता बने। वहीं, वनस्थली पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और एपीजे स्कूल, नोएडा ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुला सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जगाते हैं बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और रचनात्मक सोच जैसे जीवनोपयोगी कौशलों को भी मजबूत करते हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के बीच जब विजेता विद्यालयों को ट्रॉफियां सौंपी गईं तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इसी उल्लासपूर्ण वातावरण में क्रियो-2025 का सफल समापन हुआ, जो प्रतिभागियों और आयोजकों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा।

Share This Article
Leave a comment