Greater Noida वेस्ट में स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, माइक से की अपील, जनता से मांगा सहयोग

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Health department vigilant about cleanliness in Greater Noida West IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
स्वच्छ और सुदृढ़ नगर की परिकल्पना को साकार करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब जमीनी स्तर पर सक्रिय दिख रहा है। प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सेक्टरों में सफाई व्यवस्था को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया।

स्वच्छता अभियान का व्यापक निरीक्षण: डोर-टू-डोर संवाद से जागरूकता तक

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghaziyabad-assault-neighborly-dispute-turns-violent-201754053669689.html

ओएसडी गुंजा सिंह की निगरानी में टीम ने सेक्टर-10, सेक्टर-12, टेकजोन-4 और ईकोटेक-12 में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, मैनुअल सफाई और क्षेत्रीय साफ-सफाई की स्थिति का आकलन किया। सेक्टर-10 स्थित जनता फ्लैटों में जाकर टीम ने लोगों से सीधी बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है।

लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से साफ-सफाई में सहयोग की अपील की गई। संदेश साफ था कचरा सड़क पर नहीं, केवल डस्टबिन में। इस दौरान आम नागरिकों को यह भी बताया गया कि स्वच्छता सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर निवासी की साझी जिम्मेदारी है।

स्वच्छता केवल प्रचार नहीं, आदत में बदलाव की मुहिम: जनभागीदारी से बदलेगा शहर का चेहरा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/awareness-at-its-dental-college/

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल एक औपचारिक जांच नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली मुहिम का हिस्सा है, जो जनभागीदारी के बिना अधूरी है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल को सराहा और टीम को सफाई संबंधी अपनी शिकायतें व सुझाव साझा किए।

प्राधिकरण द्वारा यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया है जब शहरी स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता की ज़रूरत पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह चेतना केवल प्रचार तक सीमित रहती है या लोग वास्तव में आदतों में सुधार करते हैं।

Share This Article
Leave a comment