ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शहर से होकर बहने वाले लोहिया नाले को अब गंदगी नहीं, सफ़ाई की नई परिभाषा मिलेगी। Greater Noida Authority ने इस नाले के सीवेज को शोधित करने के लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को प्राधिकरण मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसकी कमान एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने संभाली। बैठक में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, सुमित यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पर्यावरणीय कंसल्टिंग कंपनी थैनॉक्स कंसल्टिंग एनवायरो-टेक ने अपनी योजना
बैठक में पर्यावरणीय कंसल्टिंग कंपनी थैनॉक्स कंसल्टिंग एनवायरो-टेक ने अपनी योजना का विस्तृत खाका पेश किया। कंपनी की टीम ने न सिर्फ लोहिया नाले की मौजूदा हालात पर रिपोर्ट रखी, बल्कि यह भी बताया कि इस सीवेज को कैसे तकनीकी रूप से शुद्ध किया जा सकता है।
थैनॉक्स ने अपनी पूर्व परियोजनाओं की झलक भी दिखाई, जिससे यह आकलन हो सके कि ग्रेटर नोएडा में काम किस स्तर का हो सकता है। सीवेज ट्रीटमेंट के लिए जो प्लान पेश किया गया, उसमें हर चरण की रणनीति, लागत और संसाधनों का स्पष्ट ब्यौरा दिया गया।
प्राधिकरण ने यह दोहराया कि पूरे कार्य को CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के निर्धारित
Also read: https://rashtriyashikhar.com/cleaning-gained-momentum-by-commissioner/
प्राधिकरण ने यह दोहराया कि पूरे कार्य को CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के निर्धारित मानकों के अनुसार ही अंजाम देना होगा। साथ ही कंपनी को एक डिटेल टेक्निकल रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्णायक बैठक में जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, सलाहकार समाकांत श्रीवास्तव और वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार ने भी भागीदारी की।