हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद सिंभावली पुलिस की टीम ने गांव वैठ का दौरा किया, लेकिन वहां पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोपी के घर पुछताछ के दौरान उसके परिवारजन और कुछ ग्रामीण पुलिस के साथ भिड़ गए। धक्का-मुक्की और छीना-झपटी के बीच एक दरोगा की वर्दी फट गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी संघर्ष हुआ।
तुरंत कार्रवाई: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह नामजद अभियुक्तों पर दर्ज किया मुकदमा
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को नामजद करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुख्य आरोपी सारिक पुत्र नवाब निवासी वैठ को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, वायरल फोटो की जांच के सिलसिले में टीम आरोपी के घर पहुँची थी। जैसे ही आरोपी को पुछताछ के लिए साथ ले जाने की कोशिश हुई, उसके परिजन और कुछ महिलाएँ शामिल होकर पुलिस का विरोध करने लगीं। इस दौरान घटनास्थल पर हाथापाई, खींचतान और वर्दी फटने की स्थिति उत्पन्न हो गई।
कड़ाई से होगी जांच: सीओ गढ़ ने दी स्पष्ट चेतावनी, ‘कोई नहीं बचेगा बख्शा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mission-shakti-5-women-help-desk-launched/
सीओ गढ़, स्तुति सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि कानून को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध हथियार और कानून तोड़ने वाले तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में कानून का भय बनाए रखने की पुलिस की सक्रियता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।