गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद जे. रविंदर गौड़ लगातार सिटीजन पुलिसिंग को मजबूत करने में जुटे हुए है, उनके द्वारा पुन: शुरू की गई बीट पुलिसिंग का भी घटनाओं को नियंत्रित कर उनका खुलासा करने में असर साफ दिख रहा है। पुलिस आयुक्त ने एसीपी कार्यालय, एसीपी न्यायालय और थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग करने के आदेश भी दिए हुए है, जिसकी मॉनिटरिंग जोन बाय जोन डीसीपी कार्यालय पर की जा रही है।
पुलिस आयुक्त का कठोर निरीक्षण — फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता और समयबद्ध निस्तारण का दिया निर्देश
शनिवार को पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर के कार्यालय, न्यायालय और थाना कविनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसीपी कार्यालय, एसीपी न्यायालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा को निर्देशित किया कि एसीपी कार्यालय, थाना कवि नगर और थाना बापूधाम पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की शत प्रतिशत मदद होनी चाहिए। फरियादियों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया की भी व्यवस्था होनी चाहिए। दोनों थाना क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। कार्यालय के सभी अभिलेखों का रखरखाव ठीक रखते हुए उन्हें अपडेट रखना चाहिए। इसके अलावा न्यायालय के कर्मचारियों का समयपालन और कार्य निस्पादन की समीक्षा भी होनी चाहिए। जनता की समस्या के निवारण में पारदर्शिता और संवेदनशीलता होनी चाहिए।
थाना परिसर में सुधार के निर्देश — साफ-सफाई, वेटिंग एरिया और सीसीटीवी सुरक्षा पर विशेष ज़ोर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-leadership-of-ceo-rakesh-kumar-singh/
पुलिस आयुक्त ने थाना अध्यक्ष कविनगर अनुराग शर्मा को निर्देशित किया कि कार्यालय, बैरिक और थाना परिसर में साफ-सफाई, पानी व लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। थाने पर आने वाले फरियादियों के लिए वेटिंग एरिया होना चाहिए। थाना परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रहने चाहिए और उनका रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त डाक ऑफिस, मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय में दस्तावेज व उपकरणों का ठीक रखरखाव होना चाहिए। उन्होंने सभी रिकॉर्ड्स को अपडेट रखने के आदेश भी थाना अध्यक्ष को दिए।
