बाल दिवस पर ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम ने बढ़ाई महिलाओं व छात्राओं की जागरूकता

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
On Children’s Day, the ‘Talk on Rights with the District Magistrate’ program increased awareness among women and girl students IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

हमीरपुर (शिखर समाचार) बाल दिवस पर शुक्रवार को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के तहत कलक्ट्रेट परिसर स्थित कलाम सभागार में ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ शीर्षक से व्यापक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और समाज में व्याप्त हिंसा के विभिन्न रूपों के प्रति अधिक सजग करना रहा।

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने छात्राओं और महिलाओं से दो घंटे तक किया खुला संवाद: लैंगिक समानता और अधिकारों की जानकारी से भरा कार्यक्रम

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/haryana/ghaziabad-schools-nursery-to-5-shift-to-hybrid-mode-amid-dangerous-pollution-levels/3002522

मेगा इवेंट में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने दो घंटे तक छात्राओं और महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा, दहेज दबाव, असमानता और महिला विरुद्ध अपराध जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मंच से प्रतिभागी छात्राओं और महिलाओं ने भी बेझिझक सवाल रखे, जिन पर जिलाधिकारी ने सरल और स्पष्ट भाषा में जानकारी देते हुए उन्हें अपने अधिकारों को समझने और उनके प्रभावी उपयोग के प्रति प्रेरित किया।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बृजराज हॉस्पिटल की डॉ दीपा लाछाकर, बाल सेवा योजना से जुड़े बच्चे और कई महिलाएं भी इस संवाद का हिस्सा बने। बच्चों और महिलाओं की भारी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया। पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला कल्याण विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने जिलाधिकारी घनश्याम मीणा सहित सभी उपस्थित प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Share This Article
Leave a comment