मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Chief Minister's Mass Wedding Scheme IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड मुरादनगर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। योजना के तहत 25 हजार रुपए की उपहार सामग्री जोड़ो को दिए गए। दिग्विजय सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर-वधु को कपडे, चाँदी की बिछिया व पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी इत्यादि सामान दिया गया है। इसके अतिरिक्त कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपए की धनराशि भुगतान किये जाने का भी प्राविधान है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 8, अन्य पिछडा वर्ग के 5, सामान्य वर्ग के 1 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 18 जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुये।

समाज में एकता का संदेश: हिन्दू और मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/assistive-devices-distributed-to-differently-abled-people-in-ghaziabad-136030006.html

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित 14 हिन्दू जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से फेरे एवं जयमाल तथा मुस्लिम वर्ग के 18 जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में विधायक मुरादनगर अजीतपल त्यागी एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत मुरादनगर राजीव त्यागी ने उपस्थित रहकर विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया। परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, ग़ाज़ियाबाद/खण्ड विकास अधिकारी, मुरादनगर प्रदीप कुमार पाण्डेय और विकास खण्ड, मुरादनगर कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Share This Article
Leave a comment