ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जेवर में चल रहे निर्माण कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल भवन, उद्घाटन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य प्रमुख अवसंरचना कार्यों का मौके पर जाकर जायज़ा लिया।
अवैध कॉलोनी ध्वस्त: प्रवर्तन टीम ने 15,000 वर्ग गज क्षेत्र में कड़ा कार्रवाई किया
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट परिसर स्थित बोर्डरूम में महत्त्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, नागरिक उड्डयन विभाग, डीजीसीए, सुरक्षा एजेंसियां, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसी के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। परियोजना की वर्तमान स्थिति और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि एयरपोर्ट को अभी एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त नहीं हो पाया है। इस पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बीसीएएस और सीआईएसएफ सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाकर सुरक्षा मानकों को तत्काल पूरा किया जाए तथा सिक्योरिटी क्लीयरेंस की प्रक्रिया को तेजी से निपटाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट प्रदेश नहीं, बल्कि पूरे देश की एक बड़ी पहचान बनने जा रहा है। इसलिए जहां भी कार्य लंबित हैं, उन्हें सर्वोत्तम गुणवत्ता और तेज गति से पूरा किया जाए। उन्होंने सभी एजेंसियों को उद्घाटन समारोह की तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के कठोर निर्देश दिए।
प्रारंभिक चरण में जेवर एयरपोर्ट एक रनवे के साथ शुरू होगा, जिसकी वार्षिक यात्री क्षमता 1.2 करोड़ होगी। पूर्ण विस्तार के बाद इसमें 5 रनवे होंगे, कुल क्षेत्रफल 11,750 एकड़ तक बढ़ेगा और यह हर वर्ष 30 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। इस निरीक्षण कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह, विधायक धीरेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मंडलायुक्त भानू चंद्र गोस्वामी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
