मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून में रखने और ग्वालदम नंदकेसरी थराली मार्ग PWD के पास बनाए रखने का अनुरोध

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Chief Minister Pushkar Singh Dhami meets Defence Minister Rajnath Singh, requests to keep the Air Force Audit Branch in Dehradun and to maintain the Gwaldam-Nandkesri-Tharali route under PWD IMAGE CREDIT TO REPORTER

नई दिल्ली (शिखर समाचार) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर राज्यहित से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को देहरादून से कहीं स्थानांतरित न किया जाए तथा इसे पूर्व की भांति वहीं से संचालित रखा जाए।

देहरादून का सामरिक महत्व: मुख्यमंत्री धामी ने एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच के स्थायी बने रहने की वकालत की

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/road-safety-walkathon-organised-in-ghaziabad-136434122.html

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में बिना किसी व्यवधान के काम कर रही है। उत्तराखण्ड की सीमाएँ चीन और नेपाल से सटी होने के साथ-साथ देहरादून में सेना व सुरक्षा बलों के कई अहम प्रतिष्ठान स्थित हैं, ऐसे में देहरादून का सामरिक महत्व अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दृष्टि से भी यह आवश्यक है कि ऑडिट ब्रांच को यथावत देहरादून में ही रखा जाए। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री धामी ने ग्वालदम नंदकेसरी थराली देवाल मुन्दोली वाण मोटर मार्ग के रख-रखाव का कार्य भी भविष्य में लोक निर्माण विभाग (PWD) के पास ही बनाए रखने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह मार्ग विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य मार्ग है, जिसकी अगली यात्रा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है। यह यात्रा प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था से जुड़ी होती है, इसलिए मार्ग का रख-रखाव स्थानीय परिस्थितियों से परिचित PWD द्वारा करवाना अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल आगामी यात्रा की तैयारियाँ सुचारू रहेंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के आवागमन में भी आसानी होगी।

स्थानीय समझ और त्वरित कार्य क्षमता: लोक निर्माण विभाग ही है मार्ग की सुरक्षा का भरोसेमंद स्तंभ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sanatan-mahasammelan-at-bharat-mandapam/

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय समन्वय, भौगोलिक स्थिति की समझ और त्वरित कार्य क्षमता की दृष्टि से लोक निर्माण विभाग इस मार्ग के रख-रखाव के लिए सर्वोत्तम विभाग है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए दोनों विषयों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

Share This Article
Leave a comment