आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों को लेकर Chief Minister धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की विशेष अपील

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Chief Minister Dhami made a special appeal to Union Minister Gadkari regarding roads and bridges damaged in the disaster IMAGE CREDIT TO REPORTER

नई दिल्ली (शिखर समाचार)
उत्तराखंड में हाल की अतिवृष्टि और आपदा से बिगड़े हालात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि यहां सड़कों और पुलों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

धामी ने गडकरी से मांगा त्वरित मदद, प्रभावित इलाकों में सड़कों और पुलों की मरम्मत पर जोर

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-retired-army-man-consumes-poison-accuses-mla-24020905.html

धामी ने गडकरी के समक्ष आग्रह रखा कि प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों की आवाजाही और आपूर्ति तंत्र बहाल हो सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि धराली के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी वर्षा और भूस्खलन ने यातायात व्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है, जिसके लिए केंद्र सरकार का त्वरित सहयोग आवश्यक है।

गडकरी ने दिया भरोसा: केंद्र सरकार आपदा प्रभावित इलाकों के पुनर्निर्माण में तत्पर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/

गडकरी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य के संकट को पूरी गंभीरता से देख रही है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क एवं पुल पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक तकनीकी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि प्रभावित इलाकों को जल्द सामान्य स्थिति में लाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment