गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हिन्दी भवन लोहिया नगर में डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ व एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के सकुशल एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यापारी बन्धुओं, कार्यक्रम आयोजकों, अधिकारियों सहित अन्य गणमान्यों के साथ बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी व्यापारियों, आयोजकों सहित उपस्थित गणमान्यों से धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा, भैयादूज व छठ पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, साथ ही समस्या के निदान हेतु उनकी मंशा से भी अवगत हुए। डीएम ने क्रमवार सभी ब्लॉक, नगर पालिकाओं एवं नगर निगम की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान आयोजकों ने नगर निकाय, विद्युत विभाग, यातायात, खाद्यय सुरक्षा, सिंचाई विभाग से सम्बंधित आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों एवं आयोजकों ने मांग कि त्यौहारों के दौरान समय पर सफाई होनी चाहिए, पण्डालाओं को समय पर विद्युत कनेक्शन दिए जाएं, छठ पूजा से पूर्व हिण्डन नदी की सफाई करायी जाएं, छठ पूजा के दौरान हिण्डन नदी में साफ पानी व गंगा जल रहे। खाद्यय विभाग बड़े मिलावट खोरों पर लगाम लगायें। त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था ऐसी हो जिससे किसी भी परेशानियों को सामना ना करना पड़ें। डीएम ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि त्यौहार स्वच्छता, सादगी और पवित्रता का प्रतीक होते है।
त्योहारों में व्यवस्था के लिए प्रशासन का आह्वान: व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील
इस दौरान व्यापारियों, आयोजकों सहित अन्य गणमान्यों से मेरा अनुरोध है कि वह स्वच्छता, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही निवेदन है कि त्योहारों के दौरान दूध के सामानों की अधिक आवश्यकता होती है, जिस कारण सामान की कमी पड़ने पर लोग मिलावटी सामान तैयार करते है, ऐसे में आप सभी व्यापारियों से मेरा अनुरोध है कि मिलावटी खाद्यय पदार्थ खरीदने एवं बेचने से बचे। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि पण्डालों पर कनैक्शन देने में देरी ना करें, नियमों का पालन करते हुए त्वरित कनेक्शन दिये जाए। उन्होने नगर निकाय व सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था, पेयजल, मोबाइल टायलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की अभी से तैयारियां शुरू कर दें। बड़े कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का कन्ट्रोल रूप बनायें जायें साथ ही पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएं। छठ पूजा से पूर्व हिण्डन नदी में स्वच्छ जल/गंगा जल छोड़ने हेतु कार्य किये जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो। बैठक में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, डीसीपी सिटी जोन धवल जायसवाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी विकास कश्यप, सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
