स्कूल में खेलते समय छात्र की अंगुली दबने पर हंगामा, मां ने स्कूल गेट पर लगाया ताला

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Chaos erupted after a student’s finger got caught while playing at school; mother locked the school gate in protest IMAGE CREDIT TO REPORTER

——–मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची शिकायत, जांच के आदेश

हापुड़ (शिखर समाचार) थाना हापुड़ क्षेत्र के शिवगढ़ी गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेलते वक्त कक्षा एक के छात्र की अंगुली कक्षा के गेट में दब गई। घटना के बाद छात्र की मां ने गुस्से में आकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत पहुंचा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

खेलते-खेलते घायल हुआ छात्र, प्रधानाध्यापिका ने तुरंत दी प्राथमिक उपचार की सुविधा

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghazibad-teen-threatened-and-harassed-after-blocking-number-201765198283115.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड स्थित शिवगढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर को भोजनावकाश के दौरान छात्र आपस में खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते कक्षा एक के एक छात्र की अंगुली कक्षा के गेट में दब गई, जिससे वह रोने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापिका डोली अग्रवाल तुरंत वहां पहुंचीं और बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद छात्र को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

घटना के कुछ समय बाद छात्र की मां स्कूल पहुंची और आक्रोश में आकर विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। गेट बंद होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच स्कूल में बच्चा बंद होने की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दी गई, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। शिकायत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गेट का ताला खुलवाकर स्कूल परिसर की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल में कोई भी बच्चा बंद नहीं था और शिकायत निराधार पाई गई।

दुर्घटना के बाद भी शांति कायम, पुलिस और स्कूल ने मिलकर मामला सुलझाया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/fake-occult-practitioner-arrested-molesting/

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। स्कूल पक्ष की ओर से बताया गया कि घटना पूरी तरह दुर्घटनावश हुई थी और छात्र को मौके पर ही उपचार दिया जा चुका था।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका डोली अग्रवाल ने बताया कि छात्र की अंगुली खेलते समय हल्की सी दब गई थी, जिसका तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल के सभी शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में तैनात हैं, इसके बावजूद वे नियमित रूप से स्कूल भी आ रही हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी शिक्षक एसआईआर और बीएलओ ड्यूटी में लगे हुए हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 12 08 at 7.57.59 PM
Share This Article
Leave a comment