थाना कोतवाली नगर और विजयनगर क्षेत्र में क्राइम स्पॉटेड स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
CCTV cameras installed at crime-spotted locations in Kotwali Nagar and Vijaynagar police station areas IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना कोतवाली नगर और थाना विजयनगर क्षेत्र में क्राइम स्पॉटेड स्थल पर क्राइम के ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस जल्द से जल्द क्राइम की घटना का खुलासा कर सकेगी। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर ही अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए है। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लूट, मोबाइल व चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरें लगवाये गए है।

कोतवाली नगर और विजयनगर में हाईटेक निगरानी: 100+ डे-नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे, अपराधियों पर 24 घंटे पैनी नजर

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/flood-like-situation-will-be-created-in-ghaziabad-tomorrow-on-the-banks-of-yamuna-135814075.html

थाना कोतवाली नगर और थाना विजयनगर क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी लगवाए गए है l यह कैमरे डे और नाईट विज़न से लेस है l दोनों थानों पर अलग- अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है l 24 घंटे पुलिस कर्मी इन कैमरों की निगरानी करेगे, जिससे अपराधी किसी भी स्थिति में अपराध करने के बाद बच ना सके।

Share This Article
Leave a comment