गाजियाबाद (शिखर समाचार)। Municipal Commissioner विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर पुलिस तथा निगम अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कांवड़ यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की कार्य योजना बनाई गई। अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा महोत्सव के दौरान किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए कांवड़ यात्रा को ओर अधिक सरल बनाने के लिए अपने सुझाव भी रखें।
Municipal Commissioner Vikramaditya Singh Malik ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम तथा गाजियाबाद पुलिस संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था करेगी, जिसके लिए सभी अधिकारियों ने बैठक की है। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा तथा सुरक्षा के लिए भी इंतजाम बेहतर किए जाएंगे। अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी रहेंगे।
श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय, मंदिरों और मार्गों पर सीसीटीवी से रखी जाएगी पैनी नजर
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एम के सिंह ने बताया कि 285 सफाई मित्र कांवड़ शिवरों में तथा रूट पर सफाई व्यवस्था तीन शिफ्ट में देखेंगे और लगभग 140 डस्टबिन भी लगाए जाएंगे। 55 डोर टू डोर कूडा कलेक्शन वहां अतिरिक्त लगाए गए हैं और 45 मोबाइल टॉयलेट भी कांवड़ रूट पर रहेंगे, जिनकी नियमित सफाई प्रेशर मशीन से की जाएगी।
कांवड़ रूट पर अस्थाई पेयजल के प्याऊ भी लगेंगे जिन पर टीम भी रहेगी
जलकल अधिकारी के पी आनंद ने बताया कि कांवड़ रूट पर तथा शिवालियों पर गंगाजल के टैंकर लगाएगा। लगभग 25 टैंकर कांवड़ महोत्सव के दौरान उपयोग में लिए जाएंगे। कांवड़ रूट पर अस्थाई पेयजल के प्याऊ भी लगेंगे, जिन पर टीम भी रहेगी। जलभराव के हॉटस्पॉट क्षेत्र पर पंपसेट लगाए जायेंगे। लगभग 4426 अतिरिक्त लाइट दुहाई मेरठ रोड, साइ उपवन तथा आयोजित शिवरों के आसपास रहेगी। इसके अलावा 21 जनरेटर की व्यवस्था भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई है। कांवड़ रूट पर सुरक्षा की दृष्टि से लाइट खंबो पर फ्लेक्स भी लगाई गई है। निर्माण विभाग ने कंट्रोल रूम तैयार कर दिया है तथा बैरिकेटिंग की तैयारी प्रारंभ की जा रही है।
पुलिस विभाग से उपस्थित अधिकारियों ने बताया की कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने के लिए कंट्रोल रूम पर पुलिस विभाग टीम की तैनाती रहेगी। मंदिरों के आसपास तथा कावड़ रूट पर लगे हुए कैमरा से मॉनिटरिंग की जाएगी और लगभग 55 कमरे अतिरिक्त लगाए जा रहे है। पूर्व में लगे हुए कैमरा को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। 200 से अधिक कमरे कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा हेतु नजर बनाए रखेंगे। बैठक में एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष सहानी गेट सचिन कुमार, थाना अध्यक्ष कोतवाली अनुराग शर्मा व अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।
