नई दिल्ली (शिखर समाचार) दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लंबे समय से जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे रोहिणी में लगभग 11000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत से बनी दो प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-द्वितीय (यूईआर-II) शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड तैयार — आधुनिक कनेक्टिविटी से बदलेगा राजधानी का सफ़र
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस परियोजना में शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किलोमीटर और द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है। यह खंड न केवल दिल्ली और हरियाणा को सीधा जोड़ेगा बल्कि यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, प्रस्तावित बिजवासन रेलवे स्टेशन तथा द्वारका क्लस्टर बस डिपो तक मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराएगा। इससे यात्रा समय घटेगा और दिल्ली के व्यस्त मार्गों पर दबाव कम होगा। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड प्रधानमंत्री पहले ही मार्च 2024 में उद्घाटित कर चुके हैं।
UER-II परियोजना का उद्घाटन — भीड़भाड़ से राहत और औद्योगिक विकास को नई रफ़्तार
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-leadership-of-ceo-rakesh-kumar-singh/
इसके साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 5580 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी विस्तार सड़क-द्वितीय (यूईआर-II) के अलीपुर से ढिंचाऊ कलां तक के खंड का भी उद्घाटन करेंगे। यह सड़क बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुँच बनाएगी और धौला कुआँ, मुकरबा चौक तथा एनएच-09 जैसे हमेशा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात का बोझ घटाएगी। साथ ही दिल्ली की आंतरिक और बाहरी रिंग रोड को और अधिक सुलभ बनाएगी। इस परियोजना से औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच सुगम होगी और माल ढुलाई की रफ्तार भी तेज़ होगी।
विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे की ओर बड़ा कदम — ट्रैफिक से राहत और मोदी सरकार के विज़न को नई दिशा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modi-addressed-the-nation/
सरकार का कहना है कि इन दोनों परियोजनाओं से राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या में महत्वपूर्ण कमी आएगी। साथ ही यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के उस विज़न का हिस्सा है जिसके तहत देशभर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा विकसित कर ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मज़बूती दी जा रही है।