कैब ड्राइवर पर धारदार हथियार से हुआ हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Cab driver attacked with a sharp weapon, admitted to hospital in serious condition IMAGE CREDIT TO PROFILE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना नंदग्राम क्षेत्र के मेरठ तिराहे पर कैब ड्राइवर सुरेंद्र पर एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से लगातार वार करके उसे घायल कर दिया। सुरेंद्र को घायल अवस्था में एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस समय उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस परिजनों की शिकायत पर हमला करने वाले राजन शर्मा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है। एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि थाना नन्दग्राम पर पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मेरठ तिराहे पर एक कैब ड्राइवर को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर घायल किया है। थाना नन्दग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। कैब ड्राइवर का नाम सुरेन्द्र सिंह है, जिसके ऊपर मामूली विवाद के कारण राजन शर्मा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिवारजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment