पसौंडा में चला जीडीए का बुलडोज़र : अवैध ओयो होटल ध्वस्त, विरोध के बीच हुई बड़ी कार्रवाई

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Bulldozer Operation in Pasauda: Illegal OYO Hotel Demolished Amidst Protests in Major Action IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंगलवार को पसौंडा क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए अशोक वाटिका कॉलोनी स्थित अवैध ओयो होटल को ध्वस्त कर दिया। होटल बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा था।

शिकायतों पर सख्त कार्रवाई: बुलडोज़र से भूखंड संख्या-1 के अवैध होटल का विध्वंस

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-expansion-of-all-india-industry-trade-forum-in-ghaziabad-with-new-appointments-201757504954000.html

जानकारी के मुताबिक, भूखंड संख्या-1 पर बने इस होटल के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन जोन-08 के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। इस दौरान होटल संचालकों और कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बुलडोज़र चलाकर होटल को जमींदोज कर दिया।

अधिकारियों की कड़ी निगरानी में जारी रहेगा अवैध निर्माणों का सफाया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/flood-of-issues-raised-municipal-corporation/

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मी भी मौके पर तैनात रहे। अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध होटल के ध्वस्त होने से क्षेत्र में अव्यवस्था कम होगी और कानून का सख्ती से पालन होते देख लोगों का भरोसा भी मजबूत होगा।

Share This Article
Leave a comment