गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
नगर निगम ने इंदिरापुरम की शिप्रा सन सिटी रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। शिकायतों के आधार पर नाले के ऊपर बने कब्जों को बुलडोज़र से तोड़ा गया। यह अतिक्रमण लगभग 15 वर्षों से कायम था, जिस पर खोखे, रेहड़ी-पटरी और बाजार लगाकर पूरी रात सामान बेचा जाता था।
नाले से कब्जा हटवाकर सफाई की राह आसान बनायीं
मेयर सुनीता दयाल को क्षेत्रवासियों ने बताया था कि नाले पर कब्जा होने के कारण सफाई कराना बेहद मुश्किल हो गया है। इस पर उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.के. सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने अधिकारियों और स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया।
मेयर सुनीता दयाल का अतिक्रमण मुक्त इंदिरापुरम का संकल्प
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bulldozer-operation-in-pasaudaoyo-hotel/
मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य अतिक्रमण मुक्त इंदिरापुरम बनाना है। पहले यहाँ की स्थिति बेहद खराब थी, जिसे सुधारने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिप्रा सन सिटी रोड की तरह ही ग्रीन बेल्ट पर भी अवैध कब्जे हैं, जिन पर जल्द ही नीति बनाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।