राजेन्द्र नगर में अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोज़र, उपाध्यक्ष की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Bulldozer operation by GDA against illegal construction in Rajendra Nagar; demolition carried out in the presence of the Vice Chairman IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद। शासन के निर्देशों के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 22 सितंबर 2025 को राजेन्द्र नगर सेक्टर-2, साहिबाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान उपाध्यक्ष स्वयं मौके पर मौजूद रहे और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की निगरानी की।

प्रवर्तन जोन-07 में अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई, सनी गुप्ता और बाबू राम शर्मा के निर्माण ध्वस्त

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/district-panchayat-president-received-threat-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-10184-2025-09-22

प्रवर्तन जोन-07 क्षेत्र में सनी गुप्ता द्वारा भूखंड संख्या 6/111 पर तथा बाबू राम शर्मा द्वारा भूखंड संख्या 6/146 पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर अवैध निर्माण किया गया था। इन निर्माणों पर पहले ही कारण बताओ नोटिस, कार्य रोको नोटिस और सुनवाई के बाद ध्वस्तीकरण आदेश जारी किए गए थे। लेकिन निर्माणकर्ताओं की ओर से कोई संतोषजनक जवाब या साक्ष्य प्रस्तुत न किए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

ध्वस्तीकरण के दौरान फ्रंट सेटबैक में बने निर्माण और पार्टिशन वॉल को तोड़कर निष्प्रयोगी कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-07 का पूरा स्टाफ और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा। जीडीए ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment