ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। नॉलेज पार्क स्थित केसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की बी.टेक छात्रा खुशी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले ने छात्रों में गहरा आक्रोश भर दिया है। इस प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गौतमबुद्धनगर इकाई ने ग्रेटर नोएडा सेंट्रल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा अधिकारियों और संबंधित स्टाफ पर हत्या की धाराओं में नामज़द एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
छात्रा की आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या
परिषद ने स्पष्ट कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक संस्थागत हत्या है, जिसमें परीक्षा केंद्र अधीक्षक, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक, कक्ष निरीक्षक और कॉलेज प्रशासन की भूमिका सीधी रूप से संदिग्ध है। परिषद ने बताया कि छात्रा पर परीक्षा के दौरान नकल का झूठा आरोप लगाकर UFM लगाया गया था, जिसकी शिकायत उसने कॉलेज और विश्वविद्यालय दोनों से की, लेकिन उसे कहीं से न्याय नहीं मिला। मानसिक प्रताड़ना, सामाजिक दबाव और भविष्य की चिंता से टूटकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
परिषद की सख्त मांग: 24 घंटे में हत्या का नामजद FIR दर्ज हो
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/illegal-construction-in-rajendra-nagar/
परिषद ने मांग की कि सभी दोषियों पर 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज की जाए, जांच निष्पक्ष हो इसलिए प्रकरण को महिला थाना या एसआईटी को सौंपा जाए, जांच पूरी होने तक संबंधित व्यक्तियों को निलंबित या पदमुक्त किया जाए और सभी निजी तकनीकी संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र और एंटी-हैरासमेंट सेल की अनिवार्य स्थापना की जाए। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो जिलेभर में उग्र छात्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, जिला संयोजक देव नागर, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स, प्रांत सविष्कार संयोजक वैभव श्रीवास्तव, आयुष, ख़ुशी, प्रियंका, अनमोल, राज, यशस्वी, आर्यन, सक्षम सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।