मुठभेड़ में बदमाश को दबोचने वाली जांबाज महिला पुलिसकर्मियों को मेयर और नगर आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Brave women police officers who nabbed a criminal in an encounter were honored with commendation certificates by the Mayor and Municipal Commissioner IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर शनिवार को आमने-सामने की मुठभेड़ में लुटेरे जितेंद्र को गिरफ्तार करने वाली जांबाज महिला पुलिसकर्मियों को मेयर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं 50000 के ईनामी बलराम सिंह को मुठभेड़ में ढेर करने पर क्राइम ब्रांच टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गाजियबाद पुलिस ने संगठित अपराध, माफियागिरी और अवैध वसूली पर सख्त प्रहार किया है। मुठभेड़ों के साथ ही सम्पत्ति कुर्की, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही और एनएसए जैसे कानूनों के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। गाजियाबाद पुलिस की त्वरित, कठोर और साहसिक कार्यवाही ने अपराधियों को गाजियाबाद छोडने पर मजबूर कर दिया है और गाजियाबाद अब भयमुक्त व सुरक्षित जनपद के रूप में अपनी पहचान को सशक्त कर रहा है।

कानून के रखवालों का पराक्रम: मुठभेड़ों से बढ़ा विश्वास, महिला शक्ति ने बढ़ाया मान

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi/students-protest-for-the-release-of-sonam-wangchuk-ashram-news-c-340-1-del1004-106599-2025-09-27?src=top-subnav

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लुट, हत्या, रंगदारी करने वाला पचास हजार रूपये का ईनामी दुर्दांत अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश बलराम पुत्र श्याम सिंह को बीती 20 सितम्बर 2025 की रात्रि को थाना वेव सिटी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच ने मार गिराया था, जिसमें क्राइम ब्रांच के 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। प्रभारी क्राइम ब्रांच अनिल राजपूत के साथ क्राइम ब्रांच टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर 2025 की रात्रि को सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम उपासना पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में महिला थानाध्यक्ष रीतु त्यागी एवं उनकी साथी महिला पुलिसकर्मियों ने शातिर अपराधी जितेंद्र को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था, जिसके लिए उपासना पाण्डेय सहित महिला पुलिसकर्मियों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुलिस की मुठभेड़ से शहर के व्यापारी एवं आम जनमानस का कानून-व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है और साथ हीं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए मिशन शक्ति के फेस 5 के तहत महिलाओं का मनोबल भी बढ़ा है। कार्यक्रम में एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, उपनिरीक्षक स्वाट टीम सुनीत मलिक, उपनिरीक्षक स्वाट टीम पूरन सिंह, मुख्य आरक्षी स्वाट टीम मनोज कुमार, वरुण वीर सिंह, विशाल राठी, संदीप कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला, बालेन्द्र, अमित कुमार, संदीप मलिक, आरक्षी स्वाट टीम मोहित शर्मा, विनीत कुमार, मुख्य आरक्षी स्वाट टीम चालक प्रवेश कुमार, बालेन्द्र कुमार आरक्षी हमराह, उप निरीक्षक महिला थाना विनीता यादव, भुवनेश्वरी, मुख्य आरक्षी ममता, नीतू आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 09 27 at 8.26.33 PM
Share This Article
Leave a comment