गाजियाबाद (शिखर समाचार)। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने बुधवार को आमने-सामने की मुठभेड़ में लुटेरे को गिरफ्तार करने वाली महिला पुलिस टीम को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर ने महिला टीम को 25000 रुपये का नगद पुरुस्कार भी दिया। आपको बता दे कि क्राइम के ग्राफ को कम करने के आदेश पुलिस कमिश्नर ने दिए हुए है, जिसको लेकर लोहिया नगर में महिला थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध आता हुए दिखाई दिया और जब महिला पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। कुछ ही दूरी पर संदिग्ध स्कूटी लेकर फिसल गया और पुलिस से खुद को घिरता हुआ देखकर महिला पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। महिला पुलिस टीम ने भी डटकर अपराधी का सामना किया और जवाबी फायरिंग में घायल हो गया था। संदिग्ध की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई थी, जो लूट, छीनेती व चोरी की वारदात को अंजाम देता था। साहस का परिचय देने वाली जांबाज महिला टीम को लुटेरे के साथ मुठभेड़ करने पर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय, थाना अध्यक्ष महिला थाना रितु स्वामी और अन्य महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
महिला पुलिस टीम की बहादुरी: साहस और सशक्तिकरण की मिसाल
पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। गाजियाबाद में थाना और चौकी स्तर पर महिलाओं को पुरुषों की तर्ज पर पोस्टिंग दी जा रही है। महिला पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
