दादरी में ब्रह्माकुमारी संस्था ने लगाया विशाल रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों ने किया उत्साहपूर्वक रक्तदान

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Brahma Kumaris organization organized a massive blood donation camp in Dadri; hundreds of people contributed to the service of humanity IMAGE CREDIT TO Prajapati Brahma Kumaris

दादरी/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दादरी शाखा के तत्वावधान में शनिवार को आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित सिटी अपार्टमेंट क्लब हाउस में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन और रक्तदान का महत्व

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी ललित जायसवाल और वार्ड मेंबर पवन गौतम ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह सीधे किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बनता है।

ब्रह्माकुमारी संस्था की बी.के. ज्योत्सना ने सेवा भावना और रक्तदान के फायदे बताए

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रतिनिधि बी.के. ज्योत्सना ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज में सेवा की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

रक्तदान शिविर में चिकित्सकों ने सुरक्षित वातावरण में रक्त संग्रह किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mascot-metal-workers-receive-safety-gear/

इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम ने पूर्ण सुरक्षित वातावरण में रक्त संग्रह किया। शिविर के सफल आयोजन में ब्रह्माकुमारी दादरी शाखा के सदस्यों, स्थानीय स्वयंसेवकों और अपार्टमेंट निवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a comment