गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ (शिखर समाचार)। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ब्रजघाट और गढ़ क्षेत्र में खतरा गहराता जा रहा है। इस बीच श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले गोताखोर मल्लाहों की बहादुरी को देखते हुए गुरुवार को हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
एसपी ने गंगा घाटों का लिया जायजा, गोताखोरों और मल्लाहों की बहादुरी को बताया अनुकरणीय
एसपी ने गंगा किनारे की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और घाटों पर मौजूद गोताखोरों व मल्लाहों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संकट की घड़ी में आपने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला, वह अनुकरणीय है। उन्होंने पुलिस बल को भी निर्देश दिए कि जलस्तर की स्थिति सामान्य होने तक घाटों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए।
गंगा घाट पर मल्लाहों और गोताखोरों की सतर्कता से बची कई जानें, एसपी ने बताया समाज के सच्चे रक्षक
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में गंगा तट पर अस्थि विसर्जन और स्नान के दौरान कई बार श्रद्धालु गहराई में चले जाने से डूबने लगे, लेकिन घाट पर मौजूद प्रशिक्षित गोताखोरों और मल्लाहों ने तुरंत साहस दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इन वीरता भरे प्रयासों को सराहते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे लोगों का सम्मान करना ही समाज के प्रति सच्ची कृतज्ञता है।
गंगा की लहरों से जूझकर श्रद्धालुओं की जान बचाने वाले मल्लाहों के इस कार्य ने जहां क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया है, वहीं पुलिस विभाग ने भी उनकी सेवा भावना को नमन किया है।