हापुड़ (शिखर समाचार)
जिले के शिक्षा महकमे में सोमवार को बड़ा झटका तब लगा, जब ब्लॉक हापुड़ की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रचना सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उनके खिलाफ शिक्षकों के एरियर भुगतान और अवकाश आवेदनों को लेकर लगातार बरती जा रही लापरवाही की शिकायतों की पुष्टि के बाद हुई। अचानक हुई इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय में वेतन और अवकाश मामलों में विलंब, शिक्षकों की शिकायत बढ़ी
मामला धर्मपुर 15 बिस्वा के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां सहायक अध्यापिका उषा रानी ने 4 मार्च 2025 को अपना वेतन एरियर ऑनलाइन दर्ज कराया था। नियम के अनुसार सात दिनों में निस्तारण होना चाहिए था, लेकिन रचना सिंह की टालमटोल के कारण प्रकरण लंबित रहा और अंततः अप्रैल में वित्त एवं लेखा अधिकारी ने इसे लौटा दिया। यही नहीं प्राथमिक विद्यालय गली नंबर एक की अध्यापिका तारावती, मंसूरपुर की रीता, बाटेला की पूनम शर्मा और सुनील कुमार जैसे कई शिक्षकों के अवकाश आवेदन भी समय पर निस्तारित नहीं किए गए।
शिक्षा विभाग में सख्ती: रचना सिंह निलंबित, शिक्षकों के वेतन और अवकाश मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-trade-show2025-dm-medha-rupam-takes-charge/
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामता रामपाल ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद रचना सिंह को शासकीय दायित्वों में कोताही का दोषी पाया और तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिया। मामले की गहन जांच के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में रचना सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक मेरठ से संबद्ध कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने भी बीईओ रचना सिंह के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है शिक्षकों से जुड़े मामलों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगीे।