ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को साफ-सफाई अभियान को नए सिरे से रफ्तार दी। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग इलाकों में उतरीं और जहां गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई, वहीं जिम्मेदारी से गीला-सूखा कचरा अलग करने वाले लोगों का सम्मान भी किया गया।
स्वच्छता अभियान में कचरा डंपिंग पर सख्त कार्रवाई, भारी जुर्माना और वाहन जब्ती
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा की टीम ग्राम छोटी मिलक पहुंची। यहां निरीक्षण में पाया गया कि ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खुले में कचरा डाला गया था। प्राधिकरण ने इस पर 10,500 रुपए का जुर्माना ठोक दिया। वहीं सेक्टर इकोटेक-12 के पास 130 मीटर रोड की सर्विस लेन पर अवैध रूप से कूड़ा गिराते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने मौके से पकड़ लिया। वाहन को जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय ले जाया गया। इसे तभी छोड़ा जाएगा जब तय जुर्माना भर दिया जाएगा।
सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिकों को प्रोत्साहित करने की भी कोशिश की गई। सहायक प्रबंधक गौरव बघेल की टीम ने सेक्टर-36 में उन परिवारों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया, जो लंबे समय से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर रहे हैं। इस मौके पर टीम ने साफ-सफाई बनाए रखने में सामूहिक सहयोग की अहमियत भी समझाई।
सेक्टर बीटा-1 व गामा-1 में सफाई की कसी कसावट, जनता से ली फीडबैक
सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सेक्टर बीटा-1 और गामा-1 में घर-घर जाकर यह पूछा गया कि क्या कचरा संग्रहण वाहन रोज आता है या नहीं। निवासियों की राय और शिकायतें सुनी गईं और मौके पर मौजूद स्टाफ को सुधार के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रविवार को ही पी-3, सिग्मा-1, सिग्मा-2, सिग्मा-3, सिग्मा-4, सेक्टर-36 और 37 में भी जागरूकता अभियान चलाया। फीडबैक फाउंडेशन की टीम ने भी लोगों से अपील की कि वे खुले में कचरा डालने से बचें और घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डिब्बों में जमा करें।
स्वच्छता में सहभागिता: सेक्टरवासियों ने दिया पूरा सहयोग और प्रतिबद्धता
अभियान को देखकर सेक्टरवासियों ने भी प्राधिकरण की पहल की सराहना की। उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। लोगों का कहना था कि स्वच्छता सिर्फ प्राधिकरण की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि अगर सभी निवासी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करेंगे और कूड़ा संग्रहण वाहन को ही कचरा देंगे तो शहर को साफ और स्वच्छ रखना बेहद आसान हो जाएगा। उन्होंने अपील की कि लोग इधर-उधर कचरा फेंकने की आदत छोड़कर ग्रेटर नोएडा को साफ-सुथरे शहर के रूप में स्थापित करने में सहयोग करें।