ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। गौतमबुद्धनगर पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर ठग अब बचकर नहीं निकल सकते। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में लगातार चल रहे साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों के बीच थाना बिसरख की साइबर हेल्प डेस्क ने ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को उसकी गाढ़ी कमाई वापस दिलाकर बड़ी राहत पहुंचाई है।
3.63 लाख की ठगी का सफाया: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से रकम लौटाई, बढ़ाया जनता का भरोसा
मामला एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज हुई एक शिकायत से जुड़ा था, जिसमें वादी ने बताया कि उसके साथ 3,63,000 रुपये की ठगी की गई है। शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित प्रयास शुरू किए और संबंधित से संपर्क स्थापित कर पूरी राशि सुरक्षित रूप से वापस कराई। रकम खाते में वापस पहुंचते ही पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कदम न सिर्फ उनके लिए राहतकारी है बल्कि आम नागरिकों के लिए विश्वास बढ़ाने वाला भी है।
साइबर अपराध पर सख्त पुलिस का संदेश: जागरूकता से ठगों के खिलाफ चल रही सशक्त लड़ाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-trade-show2025-dm-medha-rupam-takes-charge/
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और ठगों के मंसूबों को नाकाम करना है। जिलेभर में प्रतिदिन साइबर अपराध रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार न बने। साफ है कि पुलिस की तत्पर कार्रवाई से जहां पीड़ित को न्याय मिला वहीं साइबर अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश गया कि अब जाल बुनना आसान नहीं होगा।