गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम शहर में भव्य बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का कार्य कर रहा है, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बायोडायवर्सिटी पार्क को अधिक भव्यता, सुंदरता, आकर्षक बनाने के साथ-साथ सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ बिंदु को शामिल किया, जिसमें जिपलाइन एक्टिविटी, फॉरेस्ट रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स बॉक्स पार्क, स्पिरिचुअल गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, फूड कोर्ट एरिया स्काईवॉक एरिया को भी शामिल करते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश टीम को दिए गए। बायोडायवर्सिटी पार्क में अधिक से अधिक सुविधाओं को जोड़ने के लिए नगर आयुक्त ने उद्यान विभाग टीम सहित प्रेजेंटेशन को देखा और अधिकारीयो को बायोडायवर्सिटी पार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए डॉक्यूमेंटेशन करने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद में हिंडन रिवर बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाने का कार्य चल रहा है, जिसमें कई सुझाव भी आए है। पार्क को अधिक आकर्षक और सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया गया है। पार्क शहर वासियों के लिए लाभदायक होगा और इस से निगम को आए प्राप्त होगी। प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर कई अन्य बिंदुओं को शामिल करते हुए डीपीआर तैयार की जा रही है। लगभग 60 एकड़ में बना रहे भव्य पार्क में हर आयु वर्ग के लिए सुविधा रहेगी। पर्यावरण के प्रति विशेष ध्यान देते हुए तथा शहर वासियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बायोडायवर्सिटी पार्क का कार्य कराया जा रहा है। आगामी माह में नए सुझावों को शामिल करते हुए बायोडायवर्सिटी पार्क का कार्य कराया जाएगा। बायोडायवर्सिटी पार्क से खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा।
